Corona New Guidelines : देश में ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हुआ कोरोना, केंद्र सरकार ने लिखा 8 राज्यों को पत्र, जारी की नई गाइडलाइन…पढ़िए

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने को कहा है। जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मोदी सरकार ने राज्यों से कड़ी निगरानी रखने और संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देशभर में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं। 19 मरीजों की मौत भी हुई है।

24 घंटे में आए हैं 11 हजार से ज्यादा नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना के 11,692 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय कोरोना केस बढ़कर 66,170 हो गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!