नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने को कहा है। जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मोदी सरकार ने राज्यों से कड़ी निगरानी रखने और संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देशभर में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं। 19 मरीजों की मौत भी हुई है।
24 घंटे में आए हैं 11 हजार से ज्यादा नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना के 11,692 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय कोरोना केस बढ़कर 66,170 हो गए हैं।