Janhvi Kapoor Bold Look: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अदाकारी से ज्यादा अदाओं को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. जाह्नवी कपूर ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती हैं जब वह अपने हुस्न का दीदार ना करा सकें. हर पार्टी, फंक्शन-इवेंट में जाह्नवी कपूर का एक से बढ़कर एक बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है. हाल में भी जाह्नवी कपूर एक अवार्ड इवेंट में पहुंची थीं, वहां भी एक्ट्रेस ने अपने हुस्न का जमकर दीदार कराया. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Video) ने हद से ज्यादा बोल्ड ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें जगह-जगह खूब सारे बड़े-बड़े कट लगे थे. एक्ट्रेस का नया लुक देख फैंस की तो आंखें फटी की फटी रह गईं!
जाह्नवी कपूर ने जमकर कराया हुस्न का दीदार!
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Instagram) बीती रात जीक्यू के अवार्ड फंक्शन में शामिल हुई थीं. जहां जाह्नवी ग्रीन कलर की बोल्ड ड्रेस में स्टाइल मारती दिखाई दीं. जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की टर्टल नेक ड्रेस तो पहनी थी लेकिन कॉलर बोन आने से पहले ही एक्ट्रेस की ड्रेस में बड़े-बड़े कट आ गए. जाह्नवी कपूर की ड्रेस में बीचों बीच बड़े कट ने तो फैंस की सांसे ही अटका दी हैं. जाह्नवी कपूर के बोल्ड ड्रेस में स्लिट साइड के बजाए बीच में दिया गया था. जाह्नवी कपूर ने लेटेस्ट लुक में बालों को बीच से पार्टिशन करके खुला छोड़ा था, एक्ट्रेस के नए लुक पर लोग जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं.
देखिए तस्वीरें…
https://www.instagram.com/reel/Crgt8bmNhKM/?utm_source=ig_web_copy_link
उर्फी जावेद से हुईं कपेयर!
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Films) ने बोल्ड ग्रीन ड्रेस में जमकर पैपराजी के सामने पोज मारे हैं. कभी साइड तो कभी फ्रंट लुक में एटीट्यूड दिखाती जाह्नवी कपूर को लोगों ने उर्फी जावेद से कंपेयर करना शुरू कर दिया है. जाह्नवी कपूर की ड्रेस में इतनी जगह कट थे कि फैंस की नजरें एक ही जगह टिकी जा रही थीं…! जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म मिली में नजर आई थीं. अब जाह्नवी कपूर फिल्म ‘बवाल’, ‘जण गण मण’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई देंगी.