Janjgir BJP Meeting : भाजपा कार्यालय में हुई विधानसभा स्तरीय बैठक, बनाई गई रणनीति, पार्टी के ये नेता रहे मौजूद… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है. बैठक में विस के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल मुख्य रुप से मौजूद थे.



नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि चुनावी साल है तो इस बैठक में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया और रणनीति बनाई गई.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

छ्ग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के द्वारा लगातार बैठक ली जा रही है और विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को एक्टिव किया जा रहा है. शक्ति केंद्र को लेकर चर्चा की गई. प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : नगरदा पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जब्त

बैठक में जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, राजशेखर सिंह, आशुतोष गोस्वामी समेत अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!