Janjgir Complain : महिला डॉक्टर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप, शिकायत लेकर कलेक्टोरेट और CMHO दफ्तर पहुंची मितानिन

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की डॉक्टर अदिति सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने से व्यथित मितानिनों ने कलेक्टर और सीएमएचओ से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. मितानिनों का कहना है कि महिला डॉक्टर के द्वारा लगातार दुर्व्यवहार करती हैं, जिससे मितानिन काफी परेशान हैं.



मितानिनों ने कलेक्टर और सीएमएचओ को दिए शिकायत में बताया है कि सेक्टर मीटिंग में डॉक्टर अदिति सिंह ने बुलाया था और मितानिनों की रिपोर्ट को डॉक्टर ने गलत बताया. इतना ही नहीं, महिला डॉक्टर ने मितानिनों से बदतमीजी से बात की. महिला डॉक्टर के दुर्व्यवहार से परेशान होकर मितानिन, कलेक्टोरेट और सीएमएचओ ऑफिस पहुंची और महिला डॉक्टर की शिकायत की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

error: Content is protected !!