जांजगीर-चाम्पा. महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग, नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम हीरागढ़ में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सम्मिलित हुए। उन्होंने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की, होम- हवन के पश्चात विश्वकल्याण की कामनाएं की.
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन श्री स्वामी अनंताचार्य महाराज के दिशा निर्देशन पर बनारस से आए हुए आचार्यों के द्वारा संपन्न हो रहा है, इसमें क्षेत्र तथा ग्रामवासी बड़ी श्रद्धा भक्ति पूर्वक भाग ले रहे हैं।