जांजगीर-चाम्पा. रीपा गौठान पचेड़ा में एसबीआई ग्रामीण स्व. रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा बिहान की महिलाओं को दस दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन पर संस्थान के निदेशक पेत्रुश उड़ेया के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव के द्वारा बिहान की महिलाओ को जैविक पद्धति से सब्जी खेती, किचन गार्डन, जैविक खाद बनाने, ब्रम्हास्त्र जैविक कीटनाशक दवाई बनाने, बीज और वनस्पतिक प्रबंधन, पौधे का कलम करना, मिट्टी परीक्षण, बीज उपचार आदि की तकनीक से अवगत कराये जायेंगे।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ संस्थान के फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय और उत्तम कुमार राठौर ने आइस ब्रेकिंग के माध्यम से आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दिया।
प्रशिक्षण में सक्रिय महिला ज्योति कश्यप,समेत सुनीता बाई बरेठ, अंजू, प्रीति कुमारी बरेठ, रामेश्वरी बरेठ, राजीन कश्यप, बद्रीका कश्यप, कृष्णादेवी कश्यप, चंपाबाई ताम्रकर, सावित्री पैगवार, हरकुंवर सूर्यवंशी, बृहस्पति कश्यप, सुमित्रा बाई प्रधान, सरिता कश्यप, ज्योति कश्यप, सावित्री ताम्रकर, राजीन कश्यप, अमरीका कश्यप, अम्बिका कश्यप, अंजनी कौशिक, लता बाई कश्यप, सीमा बरेठ, बैजनती गढ़ेवाल, गौरी देवी, कंचन, आशा कुमारी, निशा प्रधान, रामकुमारी कश्यप, शिल्पा कश्यप, गौरी कश्यप आदि शामिल हैं।