जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र में ऑटो और बाइक में भिड़ंत का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ ipc की धारा 279 और 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, रिपोर्ट में विकास थवाईत ने पुलिस को बताया है कि उसका छोटा भाई विनय थवाईत, बाइक में कुरदा गांव जा रहा था, तभी गार्डन के पास पहुंचा था कि सामने तरफ से ऑटो चालक ने ऑटो को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर विनय थवाईत को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे विनय थवाईत को गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.