जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा रेलवे स्टेशन से बड़ा मामला सामने आया है. RPF की टीम ने ट्रेन से गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपी सत्येन्द्र पटेल और सुधीर पटेल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. मामले में जांच जारी है.
RPF के अफसर के मुताबिक, दो लोग ट्रेन से गांजा की तस्करी कर रहे थे और वे मध्यप्रदेश से चाम्पा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान RPF की टीम ने दोनों आरोपी सत्येंद्र पटेल और सुधीर पटेल को पकड़ा. इसके बाद जांच की गई तो दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा मिला.
इसके बाद RPF की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर GRP चाम्पा को सौंप दिया है. दोनों आरोपी सत्येंद्र पटेल और सुधीर पटेल मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल, मामले में GRP की टीम जांच कर रही है.