JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने फिर रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, बारात आने के पहले पहुंची प्रशासन की टीम, ये थी लड़के और लड़की की उम्र… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में प्रशासन ने एक बार फिर शादी रुकवाई है. अफसरों को जैसे ही नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बारात आने के पहले परिजन को समझाइश दी. इसके बाद बाल विवाह को रोका गया. यहां सेवई गांव से बारात आने वाली थी, उसके पहले ही अफसरों ने तत्परता दिखाकर शादी रुकवा दी.



दरअसल, धाराशिव गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की महिला व बाल विकास विभाग के अफसरों को मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो लड़की की उम्र 17 साल और लड़के की उम्र 19 साल निकली, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने समझाइश देकर शादी रुकवाई. परिजन को बाल विवाह कानून और बाल विवाह के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

आपको बता दें, 2 दिन पहले पामगढ़ ब्लॉक के मेंऊ गांव में नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई गई थी और 15 दिन पहले बम्हनीडीह ब्लॉक के पुछेली गांव में बाल विवाह को रुकवाया गया था.

error: Content is protected !!