जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव के बोहारबंद तालाब में नहाने गए 12 वर्षीय प्रियांशु बरेठ की डूबने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक, नरियरा निवासी नोवेन्द्र कुमार बरेठ का 12 वर्षीय प्रियांशु बरेठ, अपने अन्य दो दोस्तों के साथ गांव के बोहारबंद तालाब में नहाने गया था, तभी पचरी में पैर फिसने से तालाब के गहरे पानी में चला गया. वहां पर मौजूद दो लड़कों ने 12 वर्षीय बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से प्रियांशु की मौत हो गई.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मुलमुला पुलिस ने शव का मर्ग कायम किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.