जांजगीर-चाम्पा. सारागांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 9 करोड़ 24 लाख रुपए से नवनिर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस गोदाम से आसपास के गांवों के ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, वहीं खाद संग्रहण की सुविधा भी बढ़ेगी.
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पांडेय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र शर्मा, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, सारागांव नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिशन सूर्यवंशी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलेश्वर राठौर समेत जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.