जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के रेस्ट हाऊस में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव इंजी. रवि पांडेय के द्वारा संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर राहुल गांधी की उठाए गए सवालों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रेस वार्ता ली गई.
यहां इंजी. रवि पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी पर उतर आई है, जिसके बाद जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कांग्रेस के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है, ताकि संसद में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक कार्रवाई से जनता को अवगत कराया जा रहा है.
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र शर्मा, बम्हनीडीह जनपद की अध्यक्ष आशा बालेश्वर साहू, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य हरप्रसाद साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामराज्य पाण्डेय, वरिष्ठ कांग्रेसी कमलेश सिंह, बेदराम कश्यप, युवा नेता शाश्वतधर दीवान, युवा कांग्रेस जैजैपुर विधानसभा अध्यक्ष रज्जाक खान, पवन अजगल्ले, धर्मेंद्र पाण्डेय के साथ साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.