जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में नहर में पास खेत में लगे सबमर्सिबल पंप और तार की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महन्त गांव के विमल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बनाहिल गांव में रहकर नरियरा के अमित सिंह के फार्म हाउस में खेती-किसानी का काम करता है. नरियरा में खेत किनारे बोर में 01 HP सबमर्सिबल लगा था, जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है.
फिलहाल, मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.