सक्ती. सक्ती पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती थाना क्षेत्र के युवती ने थाने में सरगुजा के उदयपुर निवासी अर्पित कुमार एक्का द्वारा दुष्कर्म करने एवं शादी से इनकार करते हुए जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2) (n), 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था.
इसके बाद पुलिस ने सरगुजा के उदयपुर निवासी अर्पित कुमार एक्का को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.