मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मों में आने से पहले ही चर्चा में बनी रहती है। सुहाना जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू करेंगी। सुहाना सोशल मीडिया में छाए रहती है। इंस्टाग्राम में सुहाना के 3.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है। सोमवार को मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सुहाना ने शिरकत की है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई । गौरी खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क के ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई ब्रांड एम्बेस्डर बन गई हैं। बॉलीवुड डेब्यू से पहले सुहाना करोड़ो कि मालकिन बन गई है। शायद उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुई ब्यूटी ब्रांड ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।