‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। कई सालों से फैंस इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। हाल ही में इस शो में सबके पसंदीदी जेठालाल की किस्मत चमक गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जेठालाल की बबीता जी ने जेठालाल को गले लगाया है, जिसके बाद जेठालाल की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया है कि बबीता जी की लॉटरी लग जाती है और वह इतनी खुशी हो जाती है कि वह जल्दी से जेठालाल को गले लगा लेते हैं। बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री को देखना काफी पसंद करते हैं। इस वीडियो में दिखा रहा है कि बबीता जी के गले लगाने के बाद जेठालाल खुशी से लाल हो जाते हैं। साथ ही वह हैरान होते हुए दिखते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर जेठालाल इस पल के लिए काफी खुश होते हैं। जेठालाल को ये पल किसी सपने से कम नहीं लगता है। हालांकि, ये सरप्राइजिंग तो था, लेकिन जेठालाल के मन में लड्डू फूट रहे थे।’
देखिए
https://www.instagram.com/reel/Cq8BZ5crqgW/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए।” साथ ही वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है आखिरकार सपना पूरा हुआ। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा “14 साल का वनवास खत्म हुआ।” वही एक ने कहा जेठालाल का जीवन सफल। एक ने कहा जेठालाल को अब मोक्ष मिल जाएगा। एक ने कहा दोनो ड्रीम पूरे हो गए बबीता को कार मिल गई और जेठालाल को बबिता की हग मिल गया। 15 साल बाद आखिरकार जेठालाल बबीता को गले लगाए। ये सपना नहीं हकीकत है और प्यार करते है।