आमिर खान की सफलता से डर गए थे ये पॉपुलर डायरेक्टर, देश छोड़ जाना पड़ा था लंदन, K3G थी वजह

नई दिल्ली. आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम का डंका बजवाया. भले पिछले कुछ सालों से आमिर एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं, लेकिन उनकी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवी को कोई कैसा भूल सकता है. आमिर की एक फिल्म रिलीज हुई, जिसके बाद बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्ममेकर इतने डर गए थे कि वह देश छोड़ विदेश जाने को मजबूर हो गए थे. आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन से फिल्ममेकर थे, जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट से डर लग गया.



आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ 15 जून 2001 को रिलीज हुई. बॉलीवुड गलियारों में इस फिल्म से जुड़े अनेक किस्से हैं. कौन था वो डायरेक्टर जो आमिर से डर गए थे और क्यों? इस बात की जिक्र उन्होंने खुद किया था, वो डायरेक्ट कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम करण जौहर हैं.

कैसे मिलीं K3G बनाने की प्रेरणा

ऑटोबायोग्राफी ‘एक अनोखा लड़का’ में करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को लेकर बात करते हुए बताया है कि ‘कुछ कुछ होता है’ उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रही. इस फिल्म के बाद उनकी जिंदगी में तेजी से बदलाव हुए. फिल्म हिट हुई, तो उन्हें आगे ‘कभी खुशी कभी गम’ बनाने की प्रेरणा मिली.

K3G से थी काफी उम्मीदें, लेकिन…

मल्टी स्टारर इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर, जया बच्चन और ऋतिक रोशन को कास्ट किया. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद थीं और लगा था ये बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन परेशानी का सबब दो फिल्में थीं.

‘लगान’-‘गदर’ की अपार सफलता ने किया परेशान
पहली आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ और उसी साल रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर’. दोनों फिल्मों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा था. करण परेशान थे कि आखिर कि इस तरह की फिल्में कैसे हिट हो सकती हैं.

मुंह पर भलाई लेकिन निगेटिव रिव्यूज ने किया परेशान

फिल्म रिलीज हुई लेकिन हैरानी तो तब हुई, जब फिल्म देखकर उनके मुंह पर उसकी तारीफ करने वाले क्रिटिक्स ने निगेटिव रिव्यूज दे डाले. K3G को लेकर करण फिल्म को लेकर डरे हुए थे. जहां एक तरफ ‘लगान’ की चर्चा हो रही थी. वहीं, दूसरी तरफ करण को ‘कभी खुशी कभी गम’ के फ्लॉप होने का डर सता रहा था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ ‘लगान’ और ‘गदर’ की दो अलग अलग कहानी के साथ लोगों ने ‘कभी खुशी कभी गम’ को भी काफी प्यार दिया.

क्यों भारत छोड़ लंदन पहुंचे थे करण जौहर
लेकिन करण तब और ज्यादा विचलित हो गए थे जब अवॉर्ड की बारी आई. ‘लगान’ को जहां ऑस्कर के लिए नॉमेनिट किया गया. अवॉर्ड शोज में ‘लगान’ की धूम थी. वहीं, दूसरी ओर करण को अवॉर्ड शो से दूर रखा जा रहा था. इसी बात से परेशान होकर वह भारत से लंदन चले गए थे. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अच्छी फिल्म बनाई है, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया है और फिर कुछ टाइम बाद वह वापस आ गए.

error: Content is protected !!