जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में किन्नरों की अनोखी शादी हुई है, जिसकी खासी चर्चा है. दरअसल, 5 किन्नरों ने अपने गुरु से ही शादी की. किन्नरों में रिवाज है कि वे अपने गुरु से ही शादी करते हैं. गुरु से शादी कर किन्नर उन्हें गुरु, पति, भाई सब मानती हैं. गुरु से शादी के बाद उनके नाम से ही श्रृंगार किया जाता है. चाम्पा में आयोजित किन्नरों की शादी के खास कार्यक्रम में स्थानीय सैकड़ों लोग साक्षी बने और इस अनोखी शादी की तारीफ भी की.चाम्पा में आयोजित समारोह में छ्ग के अलावा ओडिसा, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से किन्नर पहुंचे थे, जहां गुरु से शादी का पूरा रस्म निभाया गया. किन्नरों की बहुतरा माता की पूजा के साथ शादी का रस्म निभाया गया.इसके बाद कलशयात्रा निकाली गई और फिर 5 किन्नरों माही, ज्योति, रानी, काजल, सौम्या ने अपने गुरु शारदा किन्नर से शादी की. यहां शादी का सभी रस्म निभाया गया, फिर किन्नरों ने खुशी में खूब डांस किया. किन्नरों की खास शादी की लोगों में चर्चा रही और शादी में शामिल किन्नरों, स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा.