नई दिल्ली. बॉलीवुड में एक समय था जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की दोस्ती की किस्से छाए रहते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया मगर फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनकी दोस्ती में दरार आ गई. बिग बी के साथ खटास को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में भी जिक्र किया गया है. हालांकि इसके बावजूद जब भी दोनों मिलते हैं एक दूसरे से काफी अच्छे से पेश आते हैं. इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन शत्रुघ्न सिन्हा की वाइफ पूनम सिन्हा और बेटी सोनाक्षी सिन्हा के सामने उनकी आदतों का खुलासा कर रहे हैं.



वायरल हो रहे इस वीडियो में अमिताभ बच्चन शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, देखिए कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो पैदाइशी होती हैं, जिनको बदलना नहीं चाहिए. शत्रु हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि ताज पैलेस के बगल में इनका एक अपार्टमेंट था, वहां हम अक्सर मिला करते थे. उस जमाने में शत्रु बहुत बड़े स्टार थे और इनके पास बहुत सारा काम था लेकिन मेरे पास काम नहीं था, लेकिन तब भी जब इन्हें कही जाना होता तो इनके पास वक्त की पाबंदी नहीं होती थी. क्योंकि जब भी हम लोग इनसे कहते थे चलो आज मूवी देखते हैं तो ये कहते थे हां.. चलो चलो चलते हैं. लेकिन ये कभी टाइम पर सिनेमाहाल में नहीं पहुंचे थे फिल्म का टाइम 6 बजे का रहता था और ये 50 मिनट लेट ही आते थे. ऐसे जब कभी फ्लाइट पकड़नी हो तो वहां के कर्मचारी दौड़े-दौड़े आते थे और कहते सर लेट हो रहा है तो ये कहते ‘आते हैं ..आते हैं.’ और बाद में वह वहीं खड़े रहते हैं. और ये सिलसिला आज भी जारी है.
अमिताभ के इस खुलासे को सुनकर सोनाक्षी और उनकी मां हंसने लगती हैं. इसके बाद सोनाक्षी कहती हैं. मुझे बेहद खुशी हैं कि मेरे अंदर ऐसा कुछ नहीं है. मैं हर काम टाइम पर करती हूं. इसके बाद अमिताभ कहते हैं कि आपने सही कहा कि हम दोनों एक साथ काम कैसे करते हैं? तो आपको बता दें कि शायद मुश्किल था क्योंकि जब मेरे जाने का टाइम होता था तब इनके आने का टाइम होता था. लेकिन अच्छी बात ये थी हम दोनों ही शूटिंग खत्म करके ही जाते थे.
आपको बता दें कि अमिताभ-शत्रुघ्न ने एक साथ कई फिल्में की है. उनकी जोड़ी ‘नसीब’, ‘काला पत्थर’, ‘शान’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों के लिए काफी फेसम हैं. अब जहां अमिताभ बॉलीवुड और टेलिजिवजन की दुनिया में हैं वहीं शत्रुघ्न अब बॉलीवुड छोड़ राजनीति की दुनिया में सक्रिय हो चुके हैं.






