युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- जब मैं उसे मैदान पर देखता हूं तो…

नई दिल्ली. टीम इंडिया के मैच हों या आईपीए के… क्रिकेटरों की पत्नियों को अक्सर स्टैंड्स में अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखा सकता है. राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी इसका अपवाद नहीं हैं. आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. राजस्थान रॉयल्स अपने दो मैच खेल चुकी हैं. इन दोनों ही मैचों के दौरान धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल को चीयर करते हुए स्टेडियम में देखा जा सकता है. हाल ही में युजवेंद्र चहल ने आईपीएल मैचों के दौरान अपनी पत्नी के आने से उनके परफॉर्मेंस पर पड़ने वाले असर के बारे में बात की है.



युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के प्रभाव के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वह आईपीएल वेन्यू पर होती है तो क्यों वह राहत महसूस करते हैं. युजवेंद्र चहल ने स्वीकार किया कि जब धनश्री उनके साथ होती है तो वह अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं. चहल ने कहा कि उनकी पत्नी उन्हें पॉजिटिव वाइब्स देती हैं.

युजवेंद्र चहल ने कहा, ”जब वह मेरे साथ होती है तो मुझे अधिक आत्मविश्वास महसूस होता है. वह हमेशा मुझे ताकत और सकारात्मक ऊर्जा देती हैं. जब आप अपने प्रियजनों को आपके लिए खड़े हुए देखते हैं, और वे सिर्फ आपसे मिलने आएं. मैं वास्तव में उसे स्टैंड्स में देखना पसंद करता हूं. वह हमेशा मुस्कुराती रहती है और वह मुझे बहुत अच्छे से देखती है, खासकर मेरी गेंदबाजी को. अभी दो हफ्ते पहले, मुझे पता चला कि वह कभी-कभी भविष्यवाणी कर सकती है कि मैं कहां गेंदबाजी करता हूं.

मुझे राहत है कि वह केवल मेरी तरफ है और वह इसके बारे में किसी को नहीं बताएगी.” राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से युजवेंद्र चहल के इस वीडियो को शेयर किया है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की थी. सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों से हराया था. युजवेंद्र चहल ने चार ओवर गेंदबाजी की थी और 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. जब चहल ने 4 विकेट निकाले थे, उस वक्त धनश्री वर्मा के एक्सप्रेशन भी सोशल मीडिया पर जमकर वायलल हुए थे. चहल की उपलब्धि की खुशी धनश्री की आंखों में साफ देखी जा सकती थी.

हालांकि, पंजाब किंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय को कायम नहीं रख पाई. हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 50 रन देकर महज 1 विकेट अपने नाम किया था.

error: Content is protected !!