जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में भारतीत जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई. यहां एक भाजयुमो कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय के हाथ को चोट आई है.
प्रदर्शन के दौरान 4 बेरिकेट्स को तोड़कर रोजगार ऑफिस पहुंच गए. हालांकि, पुलिस बल मौजूद रहने से तालाबंदी नहीं हो सकी. यहां 2 घण्टे तक भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे.
सबसे पहले, भाजयुमो और भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. फिर नारेबाजी करते रोजगार ऑफिस के घेराव और तालाबंदी के लिए निकले. यहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन 4 बेरिकेट्स को तोड़कर कार्यकर्ता रोजगार दफ्तर पहुंच गए.
इस दौरान तैनात पुलिस बल ने रोक लिया. प्रदर्शन के दौरान 3 एडिशनल एसपी, 5 DSP, 6 TI, 12 SI समेत साढ़े 3 सौ पुलिसकर्मी तैनात थे. प्रदर्शन को देखते हुए जांजगीर SDM, तहसीलदार मौके पर मौजूद थे.