Janjgir Big News : नाली निर्माण में ठेकेदार के द्वारा जमकर की जा रही भर्राशाही, लोहे की सेटरिंग ना कर बांस की छोटी-छोटी लकड़ी को रखकर सरिया लगाकर ढलाई की जा रही, नाली के दोनों किनारे की कांक्रीटिंग में 2 फीट की ऊंचाई में केवल 2 सरिया, ठेकेदार को अफसर दे रहे संरक्षण

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड 7 में नाली निर्माण में ठेकेदार के द्वारा जमकर भर्राशाही की जा रही है. नाली के ऊपर कांक्रीटिंग करते वक्त लोहे की सेटरिंग ना कर ठेकेदार के द्वारा बांस की छोटी-छोटी लकड़ी को रखकर सरिया लगाकर ढलाई की जा रही है, वहीं नाली के दोनों किनारे की कांक्रीटिंग में 2 फीट की ऊंचाई में केवल 2 सरिया लगाया गया है. मोहल्लेवासियों ने घटिया निर्माण पर आपत्ति की थी, लेकिन ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ा.इसके बाद मोहल्लेवासियों ने मीडिया को जानकारी दी. मीडिया के पहुंचने पर ठेकेदार के द्वारा निर्माण में की जा रही भर्राशाही उजागर हो गई. सीएमओ को जब ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण की जानकारी दी गई तो उन्होंने इंजीनियर को भेजा, जिसके बाद ठेकेदार को फटकार लगाई गई.जांजगीर के वार्ड 7 में नाली निर्माण पूर्णता की ओर है और नाली के दोनों किनारे 2 फीट की कांक्रीटिंग में 2-2 सरिया ही लगाया गया है, वहीं बांस की लड़की लगाकर नाली का कव्हर बनाने सेटरिंग की गई है. ऐसे में नाली का निर्माण गुणवत्ताहीन हुआ है, लेकिन नगर पालिका के अफसर ठेकेदार पर कार्रवाई के बजाय लीपापोती में लग गए हैं.



इसे भी पढ़े -  Korba News : Korba : नागपंचमी पर किया गया 'नगमत', सांप की तरह लोटते हैं ग्रामीण, इस वजह से की जाती है यह पूजा...

मोहल्लेवासियों का साफ कहना है कि ठेकेदार के द्वारा नाली का घटिया निर्माण किया जा रहा है. यहां इंजीनियर समेत नगर पालिका के अफ़सरों के द्वारा निर्माण कार्य की निगरानी नहीं की जाती और ठेकेदार को घटिया निर्माण करने संरक्षण दिया जाता है. यही वजह है कि इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अफसरों के द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

error: Content is protected !!