जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता को को शादी के बाद से दहेज के नाम पर मारपीट करने और हत्या करने की नीयत से जहर पिलाने वाले फरार आरोपी पति राजकुमार कोसरिया को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इससे पहले प्रकरण में पूर्व 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2017 में इसकी शादी कुरियारी गांव के राजकुमार कोसरिया से हुई थी. शादी के 1 वर्ष के बाद से ही दहेज के नाम पर रुपये की मांग करने लगे. इस पर 3 लाख रुपये दिए थे, फिर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता की हत्या करने की नीयत से जहर पिला दिए और जिंदा जलाने उसके ऊपर मिट्टी तेल छिड़क दिए थे.
इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी, तब से आरोपी पति राजकुमार कोसरिया फरार था. प्रकरण के 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने फरार आरोपी पति राजकुमार कोसरिया को कुरियारी गांव से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.