‘The Kerala Story’ ही नहीं इन 7 फिल्मों को लेकर हुआ खूब हंगामा, HIT कहानी से मचा उत्पात, शानदार रहा कलेक्शन

The Kerala Story And Controversial Movies : ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज के बाद खबरों में छाई हुई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80.86 करोड़ रुपए हो चुका है. बता दें कि कोई फिल्म की स्टोरी पर सवाल उठाते हुए इसे बैन करने की मांग कर रहा है तो कोई इस फिल्म के सपोर्ट में आकर फिल्म दिखने की गुजारिश कर रहा है. बता दें कि ये पहली बार नहीं कि किसी फिल्म को लेकर इतना बवाल काटा जा रहा है. इससे पहले भी कई फिल्में विवादों में रही हैं. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में..



 

 

‘द केरला स्टोरी’ को लेकर जिस तरीके से सोशल मीडिया पर माहौल बना हुआ है. ठीक वैसा ही माहौल डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सिनेमाघरों में देखा गया था. भले ही रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कीर्तमान रचने में कामयाब रही, लेकिन फिल्म को लेकर देश में जो वबाल मचा हुआ था वह देखते ही बन रहा था. अब इस फिल्म के बाद ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर भी ऐसा ही माहौल बना हुआ है. बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर खबरों रही है.

 

 

 

 

शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ भी रिलीज से पहले विवादों में थी. फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज होते ही विवादों में आग गया था. वहीं फिल्म को लेकर अलग-अलग जगहों पर एफआईआर तक दर्ज करवाया गया था. बाद में ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई की थी. पठान फिल्म का बॉक्स ऑफिस भी काफी शानदार रहा है. फिल्म 530 करोड़ से अधिक कमाई की है.

 

 

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. इस फिल्म को भी कई दिनों तक विरोध का सामना करना पड़ा था. रिलीज से पहले इसके टाइटल और गाने को लेकर खूब उत्पात मचा था. बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम पद्मावती था लेकिन विरोध के बाद इसका टाइटल बदलकर पद्मावत रख दिया गया था.यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार हाइएस्ट ग्रॉसर लिस्ट में लिस्ट में शामिल है.

 

 

 

साल 2014 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ को लेकर भी कई विवाद हुए थे. फिल्म पर धर्म के लेकर भ्रांतियां पैदा करने का आरोप लगा. कई संगठनों ने फिल्म के पोस्टर भी जलाए थे. फिल्म पीके 700 करोड़ से अधिक कमाई कर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

 

 

 

जॉन इब्राहिम की फिल्म ‘वाटर’ को भले ही अकादमी अवॉर्ड 2007 के लिए नॉमिनेट भी किया गया. हालांकि फिल्म का काफी विरोध हुआ था. बता दें कि इस फिल्म में विधवा महिलाओं के जीवन से जुड़ी कहानी को दिखाया गया था.

 

 

 

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘निशब्द’ को लेकर खूब हंगामा हुआ था. एक अलग कहानी को जिस तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है वह लोगों को पसंद नहीं आई थी. फिल्म के रिलीज के बाद कई जगहों पर इस फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए गए थे. बता दें कि ‘निशब्द’ एक लवस्टोरी पर आधारित फिल्म थी. इसमें एक उम्रदराज शख्स अपनी बेटी की सहेली से प्यार करने लगता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेत्री जिया खान लीड रोल में थे

error: Content is protected !!