Sakti Fire : किसान की बाड़ी में रखे पैरा में लगी आग, आगजनी से बांस के पेड़, लकड़ी, सहित 40 से 50 सागौन के पौधे जले, फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई गई आग, पहुंचे थे अधिकारी, डभरा क्षेत्र का मामला

सक्ती. डभरा ब्लॉक के खैरा गांव के किसान की बाड़ी में रखे पैरा में आग लग गई और आग लगने पैरा जलकर राख हो गया है. साथ ही, बाड़ी में रखी लकड़ी, बांस के पेड़ सहित 40 से 50 सागौन के पौधे भी जल गए हैं. आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई गई है. मौके पर डभरा एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम भी पहुंची थी.



मिली जानकारी के अनुसार, खैरा गांव के किसान संतराम चंद्रा की बाड़ी में रखे पैरा, बांस का पेड़ बाड़ी में रखे लकड़ी आग लग गई. आग लगने से पैरा जलकर राख हो गया है. साथ ही, 40 से 50 सागौन के पौधा भी जल गया है. आग आसपास बाड़ी में भी फैल गई थी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाई गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : सेजेस क्रमांक 02 जांजगीर में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम, CGPSC में चयनित रंति और सागर ने किया बच्चों से बातचीत

आगजनी की सूचना के बाद डभरा एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम भी पहुंची हुई थी. थाने में सूचना के बाद मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!