TMKOC Jennifer Mistry On Sexual Harassment: लॉन्गेस्ट रनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने हाल ही में TMKOC के प्रोड्यूसर्स पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाया है. हालांकि, असित मोदी ने इन आरोपों को खारिज कर इसे पब्लिसिटी बताया है. इस बीचh एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है.
जेनिफर मिस्त्री ने शेयर किया पोस्ट
जेनिफर मिस्त्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12 मई 2023 को एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में जेनिफर ने शायराना अंदाज में कहा, “मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि मुझमें सलीका है. खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है, तुझमें और मुझमें.” वीडियो शेयर कर कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “सच बाहर आएगा. न्याय की जीत होगी.”
https://www.instagram.com/reel/CsITXQ1oH9G/?utm_source=ig_web_copy_link
जेनिफर मिस्त्री ने दर्ज कराई FIR
जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता’ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और इस मामले में तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है. जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने उन पर भद्दे कमेंट्स किए हैं. यहां तक कि सिंगापुर में हो रही TMKOC की शूटिंग के दौरान असित ने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर शराब पीने की बात कही थी. जेनिफर का कहना है कि एक बार असित ने उन्हें गले लगकर किस करने की भी बात कही थी, जिसके बाद वह बहुत डर गई थीं.
प्रोजेक्ट हेड ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर सेट पर उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा था, तो वह इतने सालों से चुप क्यों थीं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह नौकरी खोने के डर से चुप थीं, लेकिन अब वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी.