आखिरकार पता चल गया, कभी अक्षय कुमार के गुरु थे ये एक्टर! जिन्होंने 36 साल पहले सिखाई थी एक्टिंग, लेकिन…

नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड सितारों में शुमार हैं. वह एक साल में चार से पांच फिल्में करते हैं और सभी सुपरहिट साबित होती हैं. हालांकि, पिछले एक-दो सालों से अक्षय कुमार की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही हैं. साल 2022 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक लगातार चार से पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच चंकी पांडे (Chunky Panday) ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक जमाने में अक्षय कुमार को एक्टिंग और डांस करना सिखाया था.



 

 

 

 

‘खाने में कौन है’ के लेटेस्ट एपिसोड में चंकी पांडे ने बताया, ‘ये 1986-1987 की बात है. मैं मधुमति डांस एकेडमी था, जहां डांसिंग, फाइटिंग और एक्टिंग सबकुछ सिखाया जाता था. जब मैं वहां से पास आउट हो रहा था तो अक्षय कुमार एकेडमी में एंटर कर रहा था. वह बहुत यंग था मुझसे. वो मुझसे 7-8 साल छोटा था. वहां रिवाज होता था कि जब स्कूल में कोई नया आता है तो टीचर नहीं बल्कि सीनियर्स सिखाते हैं.’

 

 

 

 

मेरी वजह से नहीं चलीं अक्षय कुमार की फिल्में
चंकी पांडे ने आगे कहा, ‘मैंने अक्षय कुमार को अच्छी डायलॉगबाजी, डांस करना सिखाया. मुझे 100 पर्सेंट पता था कि ये लड़का एक दिन स्टार बनेगा. वो देखने से आपको पता चल जाता है. हालांकि, इतना बड़ा स्टार बनेगा, ये किसी ने सोचा भी नहीं था. अक्षय कुमार आज भी लोगों को बताता है कि उसने पांच साल में जो एक्टिंग की है मेरी वजह से की है और उसकी फिल्में चली नहीं. फिर उसने डिसाइड किया कि जो उसने मुझसे एक्टिंग सीखी है उसे भूलकर नई तरह की एक्टिंग शुरू करेगा और फिर वह अक्षय कुमार बन गया.’

 

 

 

 

अक्षय कुमार ने साल 1991 में शुरू किया अपना करियर
अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म सौगंध से अपने करियर की शुरुआत थी. लेकिन उन्हें सक्सेस एक्शन थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी से मिली. इसके बाद अक्षय कुमार की सक्सेस की सीढ़ी चढ़ते गए. चंकी पांडे ने अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी में काम किया है जिसमें उन्होंने आखिरी पास्ता का किरदार निभाकर जमकर सुर्खियां बटोरीं. इस फ्रेंचाइजी की चारों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.

error: Content is protected !!