जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड नंबर 24 में नवनिर्मित राजपूत क्षत्रिय सामुदायिक भवन छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से बनकर तैयार है. इस जमीन को राजपूत क्षत्रिय समाज के भूमिदानी तपेश्वर सिंह चौहान के द्वारा दिनेश सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छ.ग. को दानपत्र द्वारा दी गई है.
क्षत्रिय समाज की लोगों की मंशा है कि इस भवन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राशि स्वीकृत कर निर्मित करवाया गया है, इसलिए इस भवन का लोकार्पण के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के हाथों कराने को लेकर कलेक्टर को पत्र सौंपा है.