JanjgirChampa Big News : KSK पॉवर प्लांट की बाउंड्रीवाल के भीतर टुकड़ों में मिली हड्डियां, 23 मई से लापता था मृतक शख्स, अकलतरा पुलिस ने…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के रोगदा गांव में KSK पॉवर प्लांट की बाउंड्रीवाल के भीतर टुकड़ों में हड्डियां मिली हैं. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हड्डियों को जांच के लिए बिलासपुर भेज दिया है. कपड़े और आईडी कार्ड से मृतक की पहचान रोगदा गांव के संतू सिंह मरावी के रुप में हुई है, जो KSK पॉवर प्लांट में कार्य करता था. हड्डियों की जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर किस वजह से मौत हुई थी ?



इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

दरअसल, रोगदा गांव का सन्तू सिंह मरावी, 23 मई को लापता हो गया था. अकलतरा थाना में परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में इश्तहार भी जारी किया गया था, फिर भी लापता संतू सिंह मरावी का कुछ पता नहीं चला था.

आज KSK प्लांट की बाउंड्रीवाल के भीतर टुकड़ों में हड्डियां मिली. परिजन ने कपड़े और आईडी कार्ड से सन्तू सिंह मरावी के रूप में पहचान की है. मामले में पुलिस जांच कर रही है और हड्डियों को बिलासपुर जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत किस वजह से हुई थी ?

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

error: Content is protected !!