जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी सहित सामान की चोरी कर ली है. इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबि, धरदेई की महिला संतोषी बाई केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पामगढ़ पैसे लेने चले गई थी. देर शाम को वापस आने पर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित सामान की चोरी हो गई थी, जिसकी कुल कीमत 10 हजार रुपए है.
मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.