Kapil Sharma: क्या? गिन्नी चतरथ से शादी के बाद 37 लोगों के साथ हनीमून पर गए थे कपिल शर्मा! खुद सुनाया किस्सा

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक है. हाल ही में कॉमेडी शो के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने हनीमून ट्रिप का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. कपिल शर्मा ने लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि शादी के बाद वह और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ 37 लोगों के साथ हनीमून पर गए थे. जी हां…कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) ने मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा उनकी शादी रिसेप्शन के बाद, गिन्नी की बहन, बहन की सास और मेरी बहनें और मां साथ में इटली घूमने गए थे…



 

 

 

 

हनीमून पर पूरी फैमिली के साथ गए थे कपिल शर्मा!

कपिल शर्मा (Kapil Sharma Instagram) ने कॉमेडी शो में किस्सा सुनाते हुए कहा- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, 25 दिसंबर को मेरा रिसेप्शन था और फिर गिन्नी की बहन और उसकी बहन की सास, मेरी बहनें और मां थीं. इसलिए हम सभी लोगों को इटली में अपने हनीमून पर साथ ले गए थे. तो हमारे हनीमून पर हमारे साथ कुल 37 लोग थे. अगर आप टेक्निकली रूप से देखें तो हमने मुंबई वापस आने के बाद हनीमून मनाया… कपिल शर्मा की इस बात को सुनने के बाद हर कोई ठहाके लगाता नजर आया.

 

 

 

 

साल 2018 में कपिल शर्मा ने की थी शादी!

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wife) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ साल 2018 के दिसंबर में शादी की थी. शादी के करीब 1 साल के बाद कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर नन्हीं परी यानी अनायरा शर्मा ने जन्म लिया था. फिर कपल ने साल 2021 फरवरी में बेटे त्रिशान का वेलकम किया था. कपिल शर्मा कॉमेडी शो के अलावा अक्सर फिल्मों में भी अपना हाथ अजमाते नजर आते हैं. कपिल शर्मा अब तक किस-किस को प्याार करुं, फिरंगी, ज्विगाटो में नजर आ चुके हैं. रिपोर्टस की मानें तो कपिल शर्मा अब द क्रू फिल्म में नजर आने वाले हैं.

error: Content is protected !!