जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में महिमा सिंगसार्वा को मिला जिले में 5 वां स्थान

जांजगीर-चाम्पा. जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में महिमा सिंगसार्वा का चयन हुआ है. इस परीक्षा में महिमा ने जिले में 5 स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण क्षेत्र से आनी वाली महिमा का चयन होने से ग्रामवासी एवं शाला परिवार गौरवान्वित है. सभी ने उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. महिमा सिंगसार्वा पकरिया निवासी मुकेश सिंगसार्वा की सुपुत्री है.



इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!