हाल ही में टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त खानी पड़ी है. इस हार में ब्लू टीम को इंजरी के कारण बाहर चल रहे अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी खूब खली थी. भारतीय टीम को आगामी महीनों में कुछ और बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. उससे पहले टीम के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है.
दरअसल, टीम इंडिया में एक साथ तीन खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी करने जा रहे हैं. स्वभाविक है इन खिलाड़ियों के आ जाने से भारतीय टीम और भी मजबूत हो जाएगी. तो आइए जानते हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जो जल्द ही टीम इंडिया के साथ दोबारा जुड़ने वाले हैं.
आईपीएल 2023 के दौरान टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. उनकी चोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह आईपीएल के शेष बचे मुकाबलों के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए थे.
राहुल को क्षेत्ररक्षण के दौरान घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें लंदन जाकर सर्जरी करवानी पड़ी थी. राहुल मौजूदा समय में एनसीए में हैं और काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो वह एशिया कप से पहले भारतीय में वापिस आ जाएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अपनी कमर की सर्जरी करवानी पड़ी थी. अय्यर फिलहाल एनसीए में हैं और अपनी इंजरी पर काम कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर की लगन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अय्यर के न होने से टीम इंडिया को चौथे नंबर पर एक अच्छे बल्लेबाज की कमी खल रही है.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले आठ महीने से अपनी इंजरी को लेकर जूझ रहे हैं. लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह अब काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और एशिया कप से पहले आयरलैंड सीरीज तक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.