मोदी सरकार की योजना को लेकर घर-घर, द्वार-द्वार पहुंच रहे हैं प्रोफेसर ब्रम्हानंद मारकंडेय

गिरौदपुरी. डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय प्रोफेसर ने विधानसभा बिलाईगढ़ मण्डल बिलाईगढ़
के बुथ क्र 32 अमलडीहा, बुथ क्र 35 ठकुरदिया, बुथ क्र34 मड़कड़ी, बुथ क्र43 देवराहा में पहुँचकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र में नौ वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की आम जनता को कितना मिल रहा, यह जानने घर- घर, द्वार- द्वार अभियान के तहत आम मतदाता के बीच पहुँचकर उज्जवला योजना, जनधन समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जल मिशन योजना, महात्मा गाधी रोजगार मनरेगा योजना, आयुष्मान स्वास्थ योजना, प्रधान मंत्री सड़क योजना , प्रधानमंत्री वृद्धा पेंशन योजना, मनरेगा जाब कार्ड, किसान धान खरीदी हेतु निर्धारित सम्मान निधि योजना, मत्स्य सम्पदा योजना,स्वामित्व योजना, प्रधानमंगी गरीब कल्याण अअन्न योजना, फ्री सोलर पेनल योजना, फ़ी सिलाई मशीन योजना,अन्त्योदय अन्न योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा आम जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में जानने का प्रयास किया गया. बुथ क्र32 के शक्ति केन्द्र प्रभारी सत्य नारायण पटेल, बुथ क्र35 के शक्ति केन्द्र प्रभारी रमेश कुमार केवट, बुथक्र34 के एवं बुथ क्र43 के शक्ति केन्द्र प्रभारी सुकदेव कैवर्त्य से भेंट कर बुथ की स्थिति व आम मतदाता का रुझान को जानने का प्रयास किया.



इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले 3 आरोपी को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

भाजपा पार्टी द्वारा संगठनात्मक ढांचा तैयार किया गया है उसके अनुरूप बुथ स्तर पर घर घर द्वार द्वार जाकर मोदी जी के राष्ट्र विकास में किये जा रहे कार्यो को बताये तथा प्रदेश सरकार को केन्द्र से मिलने वाले योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु दी गई धनराशि को भी जनता के बीच अवगत कराये, ताँकि जनता समझ सके कि भूपेश बघेल जिसे राज्यमद की योजना बता रही है दरअसल वह केन्द्र सरकार की योजना है उपने भ्रम जाल में फंसाकर केवल उनके मसीहा बनने का ढोंग कर रहा है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट करने का मामला, 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

प्रोफेसर मारकंडेय ने कहा, प्रत्येक जनता को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए इसके लिए आपको टीवी न्यूज , समाचार पत्र , पत्रिकाएं, ग्रामपंचायतों से जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.
मैं भी आपकी तरह एक आम कार्यकर्त्ता हूँ और आपके पड़ोस के ग्राम गिरौदपुरी का निवासी हूँ प्रोफेसर की नौकरी . छोड़कर जनता की सेवा करने के उद्देश्य को लेकर विधानसभा बिलाईगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवारी कर रहा हूँ और आप सभी का आर्शीवाद लेने आपके बीच आया हूँ. एक जनसेवक बनकर सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगें ऐसी अभिलाषा है/ भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच एवं भाजपा महामंत्री राजकुमार पटेल, उप सरपंच रमेश कुमार केंवट, बुथ अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, श्याम सुन्दर अजगल्ले, नरेन्द्र पटेल , मोहन लाल कैवर्त्य, कंच राम कैवर्त्य, देवनारायण चन्द्रा, हेम लाल श्रीवास, खम्हन सिंग यादव, पीहू लाल श्रीवास, परमेश्वर कैवर्त्य, नवलदास मानिकपुरी, अरविंद कैवर्त्य, धनीराम कैवर्त्य, गाटीलाल राकेश, लखन लाल कैवर्त्य आदि जनता जनार्दन से भेंट मुलाकात की.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, जांजगीर-चाम्पा जिले का रहने वाला है आरोपी

error: Content is protected !!