Sakti News : जुआ खेल रहे 2 जुआरी गिरफ्तार, अड़भार चौकी पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. अड़भार चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 250 रूपये एवं 52 ताशपत्ती जब्त किया है.



दरअसल, अड़भार चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टेड़हीपारा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश देकर दो जुआरी अजय गर्ग और बलराम रात्रे को जुआ खेलने पकड़ा है और मौके से 250 रूपये एवं 52 ताशपत्ती जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

पुलिस जुआरियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!