Success Story : मिस इंडिया बनने का ख्वाब छोड़ क्रैक की UPSC परीक्षा, पढ़िए Success की पूरी कहानी…

देहरादून की तस्कीन खान ने यूपीएससी 2022 परीक्षा 736वीं रैंक के साथ क्रैक किया है. वह सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके काफी फॉलोवर्स हैं. साल 2016-17 के बीच उन्होंने मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीता था. उनका अगला सपना मिस इंडिया बनने का था. लेकिन उन्होंने अपने पिता की रिटायरमेंट के बाद एक नई दिशा में जाने को सोचा.



 

 

 

तस्कीन खान ने पिता के रिटायरमेंट के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना सपना बना लिया. तीन असफल प्रयासों के बाद अपने धैर्य और कड़ी मेहनत से यूपीएसी परीक्षा पास करने में काबयाब रहीं. अपने स्कूल के दिनों में वह एक औसत स्टूडेंट थीं. आठवीं तक गणित विषय में वह कमजोर थीं. यह बात उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

तस्कीन खान ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में की है. उनके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90% से ज्यादा मार्क्स थे. तस्कीन एक पेशेवर मॉडल और एक्ट्रेस होने के अलावा बास्केटबॉल चैंपियन, नेशनल लेवल की डिबेटर थीं. स्कूलिंग के बाद उन्होंने एनआईटी में दाखिले का एंट्रेंस एग्जाम क्वॉलिफाई किया था. लेकिन माता-पिता के पास फीस देने के पैसे नहीं थे.

 

 

 

तस्कीन खान ग्रेजुएशन किया है. यूपीएससी की तैयारी शुरू करने की उनकी यात्रा भी काफी दिलचस्प है. यूपीएससी के लिए प्रयास का विचार उन्हें एक इंस्टाग्राम फॉलोवर से मिला था. जो एक आईएएस एस्पिरेंट था. इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने मुंबई स्थित हज हाउस चली गईं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

 

तस्कीन खान को साल 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग में दाखिला मिल गया था. इसके बाद वह दिल्ली आ गई थीं. पिता की बेहद कम पेंशन के साथ घर की कमजोर वित्तीय स्थिति के बीच उन्होंने प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने में कामयाब रहीं.

 

 

 

तस्कीन के पिता आफताब खान, मां शाहीन खान और छोटी बहन अलीजा खान मेरठ में रहते हैं. बहन मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी पहली इच्छा आईएएस बनने की थी और दूसरा विकल्प इंडियन फॉरेन सर्विस था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!