नई दिल्ली: Disha Vakani In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के लॉन्गेस्ट रनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के यूं तो सभी कैरेक्टर काफी पसंद किए जाते हैं, लेकिन एक किरदार शायद ही कभी भुलाया जा सकता है और वह किरदार है दयाबेन का। जेठालाल के बाद दयाबेन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जान हैं।
(Disha Vakani), जो पिछले 6 सालों से शो से गायब हैं। साल 2017 में दिशा ने मैटरनिटी लीव ली और फिर शो में नहीं लौटीं। 6 साल बाद भी न केवल मेकर्स बल्कि दर्शक भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तारक मेहता में होगी दिशा वकानी की वापसी
अब आखिरकार जल्द ही वह दिन भी आने वाला है, जब एक बार फिर दिशा दयाबेन बनकर दर्शकों को हंसाएंगी।
लंबे समय से नई दयाबेन की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें दिशा जैसी एक्ट्रेस नहीं मिलीं। वह दिशा को भी वापसी के लिए मना रहे थे। अब असित ने अपने चाहने वालों को सरप्राइज दिया है कि दिशा वकानी वापसी कर रही है।
15 साल पूरे होने पर असित ने एक इवेंट आयोजित किया, जहां उन्होंने इसका एलान किया। इवेंट में असित ने कहा-
दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ
दिशा वकानी ने साल 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी कर ली थी। शादी के दो साल बाद यानी 2017 में दिशा और मयूर एक बेटी के माता-पिता बने। उस वक्त दिशा ने तारक मेहता शो से ब्रेक लिया था। पिछले साल दिशा एक बेटे को जन्म दिया था। खबर थी कि दिशा शो में वापसी नहीं करेंगी, लेकिन असित मोदी के लेटेस्ट स्टेटमेंट से लगता है कि दिशा ने लौटने का मन बना लिया है।