IAS Success Story: मां को लेकर ऑफिस पहुंचीं IAS अफसर, वायरल हुई फोटो, लोगों ने की खूब तारीफ. 

नई दिल्ली (Jagrati Awasthi IAS Success Story). मां-बेटी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. बेटी की सफलता में पिता के साथ ही मां का भी बड़ा हाथ होता है. उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस जागृति अवस्थी और उनकी शिक्षिका मां मधुलता अवस्थी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. मधुलता ने बेटी के करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.



 

 

 

 

आईएएस जागृति अवस्थी मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं (Jagrati Awasthi IAS Instagram). पेशे से इंजीनियर रहीं जागृति ने यूपीएससी परीक्षा के दूसरे अटेंप्ट में सफलता हासिल की थी. इसमें उनके माता-पिता का काफी योगदान रहा. उनकी तैयारी के दौरान उनके घर पर टीवी तक नहीं चलाई जाती थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

 

 

मां को दिखाई अपनी कर्मभूमि
जॉब लगने के बाद सभी अपने माता-पिता को अपनी कर्मभूमि के दर्शन करवाने की इच्छा रखते हैं. आईएएस जागृति अवस्थी को यह मौका मिला और वह अपनी मां को मेरठ स्थित अपने ऑफिस ले गईं (Jagrati Awasthi IAS Current Posting). उन्होंने अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ भी शेयर की.

 

 

 

लाखों लोगों ने देखी फोटो
आईएएस जागृति अवस्थी की इस फोटो में उनकी मां उनकी कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर जागृति के 1 लाख 36 हजार फॉलोअर्स हैं. मां-बेटी की इस वायरल फोटो को अब तक 68 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं (IAS Viral Photo). वहीं, 600 से ज्यादा ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं. कमेंट्स में सभी इसे किसी खास सपने का साकार होना बता रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

 

 

 

टॉपर्स में शामिल था नाम
जागृति अवस्थी ने भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके बाद कुछ समय तक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी की और फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार साल 2020 की परीक्षा में वह सेकंड रैंक के साथ टॉपर बन गईं (UPSC Topper).

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!