JanjgirChampa Accident Death : ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया, बलौदा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के वार्ड 2 के मुख्यमार्ग में अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक परमेश्वर कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया.



इस दौरान बलौदा तहसीलदार पुलकित साहू, नायब तहसीलदार किशन मिश्रा, एसडीओपी शैलेन्द्र पांडेय और बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी समेत कई थाना के प्रभारी मौजूद थे. परिजन को प्रशासन से 25 हजार रुपये और कोलवाशरी कम्पनी की ओर से 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल...

दरअसल, बलौदा के वार्ड 2 ठड़गाबहरा का परमेश्वर कुर्रे, बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात ट्रेलर ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 5 घण्टे बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!