JanjgirChampa Accident : पैदल चल रहे दो युवकों को स्कूटी ने मारी ठोकर, दोनों युवकों को आई चोट, स्कूटी चालक के खिलाफ पामगढ़ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के रसौटा ग़ांव में पैदल चल रहे दो युवकों को स्कूटी ने ठोकर मार दी. इससे दोनों युवकों चोट आई है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने स्कूटी क्रमांक सवार CG 11 AP 5847 के चालक श्याम लाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, रसौटा के जितेंद्र कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त खिलावन साहू के साथ पैदल रोड साइड घूमने गया था, तभी रसौटा तरफ से चुरतेला जा रही स्कूटी क्रमांक CG 11 AP 5847 के चालक श्याम लाल ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे दोनों को चोट आई है.

पामगढ़ पुलिस ने स्कूटी क्रमांक CG 11 AP 5847 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!