JanjgirChampa Arrest : खरौद से 92 हजार 160 रुपए शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का महुआ लहान किया गया नष्ट, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में शराब बेचने वाले 52 वर्षीय आरोपी टेकराम केशरवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 92 हजार 160 रुपए का शराब जब्त किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2), 59 (क) के तहत जुर्म दर्ज किया है. विशेष अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा 20 टन महुआ लहान, जिसकी कीमत 10 लाख को नष्ट किया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग की पिछले 6 माह में अब तक की यह सबसे बड़ी यह कार्रवाई है. आपको यह भी बता दें, आरोपी टेकराम की शराब बिक्री के मामले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डूमरपारा गांव से 8 सौ ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि खरौद के वार्ड नंबर 12 के टेकराम केशरवानी, लगातार शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है. इस पर विशेष आबकारी टीम और पुलिस के द्वारा दबिश देकर आरोपी टेकराम के कब्जे से देशी प्लेन शराब, बियर, विदेशी शराब और महुआ शराब से कुल 300.24 लीटर, जिसकी कीमत 92,160 रुपए को जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने 52 आरोपी टेकराम केशरवानी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!