जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के हेड़सपुर गांव की महिला सरपंच शांति बाई चौहान को अपर आयुक्त से स्टे मिलने के बाद भी बहाली नहीं होने से नाराज महिला सरपंच, आत्मदाह करने की तख्ती लटकाए कलेक्टोरेट पहुंच गई. इसके बाद जिला प्रशासन के अफसर हरकत में आए और महिला को उचित पहल का आश्वासन दिया है. मामले में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य का कहना है कि अकलतरा एसडीएम को प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया गया है और यदि महिला के हक में स्टे है तो बहाल किया जाएगा.
दरअसल, हेड़सपुर की सरपंच शांति बाई चौहान ने बताया कि उन्हें धारा 40 के तहत हटाया गया था. इस पर अपर आयुक्त से स्टे ले आने के बावजूद SDM के द्वारा उन्हें डेढ़ माह से पदभार नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि कई बार कलेक्टर और SDM से मिलने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद वह आत्मदाह करने कलेक्टोरेट पहुंची है. महिला की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और महिला सरपंच को उचित पहल का भरोसा दिलाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.