जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के हेड़सपुर गांव की महिला सरपंच को SDM के द्वारा धारा 40 के तहत हटाए जाने के मामले में सरपंच शांति बाई चौहान को अपर आयुक्त से स्टे मिल गया है, लेकिन फिर भी डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उन्हें पदभार नहीं दिया गया है. इस तरह SDM के रवैये की वजह से हेड़सपुर गांव के विकास कार्य बाधित हो गया है. मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है. इससे परेशान होकर महिला सरपंच शांति बाई ने 28 जुलाई तक बहाल नहीं करने पर आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा है. इस मामले में जब अपर कलेक्टर एसपी वैद्य से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
हेड़सपुर की सरपंच शांति बाई चौहान ने बताया कि उन्हें धारा 40 के तहत हटाया गया था, इस पर अपर आयुक्त से स्टे ले आने के बावजूद SDM के द्वारा उन्हें डेढ़ माह से पदभार नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि कई बार कलेक्टर और SDM से मिलने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में अब भी सुनवाई नहीं होती है तो इस बार 28 जुलाई को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.