JanjgirChampa News : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का दिखा देसी अंदाज, रोपा लगाने खेत में उतर गई कलेक्टर, किसानों को खेतों में रोपा लगाते देख कलेक्टर ने भी लगाया रोपा, कलेक्टर को अपने साथ पाकर किसान भी हुए खुश

जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का आज देसी अंदाज दिखा है. राहौद के दौरे पर पहुंची कलेक्टर ने जब खेत में किसानों को रोपा लगाते देखी तो उन्होंने खुद को नहीं रोक पाया और खेत में उतरकर रोपा लगाया. कलेक्टर को खुद के बीच पाकर किसान भी काफी खुश हुए और कलेक्टर के देसी अंदाज की किसानों ने तारीफ की है. इस दौरान कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : कार ने बाइक सवारों को कुचला, 1 युवक की मौत, बलौदा क्षेत्र का मामला...

error: Content is protected !!