JanjgirChampa News : हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल की छात्रा कविता का चयन

जांजगीर-चाम्पा. हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल से बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी कविता पांडे का चयन हुआ है. कार्यक्रम में लगभग 17 राज्यों से 200 स्वयंसेवकों व 15 कार्यक्रम अधिकारियों के साथ 18 जुलाई से 24 जुलाई तक भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम रेवाड़ी हरियाणा की इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रांगण में संपन्न होना है.



कुमारी कविता पांडे शुरुआत से ही प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार महाविद्यालय की ओर से राज्य में प्रतिनिधित्व कर चुकी है और साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है। कविता ने महाविद्यालय के खेलकूद में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है. इनकी सक्रिय योगदानों के कारण विश्व विद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की सदस्य भी हैं. शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ से आर.के. पांडे के प्रतिनिधित्व में 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है, जिसमें ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के साथ-साथ संत गुरु गहिरा विश्वविद्यालय से स्वयंसेवक भी शामिल हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के द्वारा भाषण, पेंटिंग, स्लोगन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण पर युवा संवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा राज्य की संस्कृति का आदान-प्रदान करते हुए आयोजन मे भाग ले रहें है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

राष्ट्रीय एकता शिविर में जांजगीर जिला से ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल से कुमारी कविता पांडे का चयन होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है. कविता को नीता बाजपेयी राज्य कार्यक्रम अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला जांजगीर चांपा बी.पी.पटेल, महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. जे.के जैन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तृप्ति शुक्ला, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर अरविंद मिरी व समस्त सहायक प्राध्यापकों के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कर शिविर की सफलता की कामना की है.

ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की स्वयंसेवकों के द्वारा पूरे वर्ष भर की कार्यक्रमों में संस्कृति खेलकूद परिसर की स्वच्छता वह गोदग्राम की साफ सफाई करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना इत्यादि कई प्रकार की जनहित कार्यक्रमों पर अपनी सहभागिता देकर योगदान देती है, राष्ट्रीय एकता शिविर का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे राज्यों की संस्कृति का आदान प्रदान करना है, संबंधित राज्य के स्वयंसेवकों के द्वारा शिविर में अपनी राज्यों की संस्कृति की झलक पेश करते हुए एक दूसरे राज्यों की संस्कृति परंपराओं को जानने का मंच प्रदान करती है ।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार जनसम्पर्क कर रहे भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय, अलग-अलग वार्डों में जाकर कर रहे प्रचार

राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है राष्ट्र से हम हैं हमसे राष्ट्र नहीं राष्ट्र के ना होने पर हमारा कोई अस्तित्व नहीं इसलिए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है. सभी स्वयंसेवकों कार्यक्रम अधिकारियों को महाविद्यालय की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना महाविद्यालय की संरक्षक डॉ जे.के जैन प्राचार्य डॉ तृप्ति शुक्ला, सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर ओ.पी. सोनी, प्रोफेसर संजीव चौहान, प्रोफेसर संतोष ध्रुव, शारदा शर्मा, अरविंद मिरी, गायत्री यादव व समस्त कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!