जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में अज्ञात चोरों ने सांई मंदिर की दान पेटी को तोड़कर 5 हजार रुपए की चोरी कर ली है. पिछले चार सालों में यह चोरी की तीसरी घटना है, लेकिन पामगढ़ पुलिस अभी तक इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने शातिर चोरों को नहीं पकड़ पाई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है.
इस वजह से क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है और पामगढ़ पुलिस के हाथ खाली है. मंदिर में चोरी के बाद पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, पामगढ़ के सांई मंदिर के पुजारी दीपक कुमार रिक्षारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब वे मंदिर में पूजा करने गए, तब देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. मंदिर अंदर जाकर देखने पर दान पेटी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें करीब 5 हजार रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी.
फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.