Karisma Kapoor took Sunbath: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह एक समय बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं। अब उन्होंने लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाकर रखी है। लेकिन अब भी उनकी दीवानगी लोगों के दिलों से कम नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग इस बात का सबूत है। करिश्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
49 की उम्र में 16 का ग्लो
करिश्मा कपूर 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती अब भी किसी न्यू कमर एक्ट्रेस से कम नहीं है। उन्होने सनबाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह मरून कलर की स्टाइलिश मोनोकनी पहने हुए हैं। तस्वीरों में उनकी खूबसूरती और ग्लोइिंग स्किन अब चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उनकी तुलना बॉलीवुड की न्यू कमर एक्ट्रेस से कर रहे हैं।
देखिए तस्वीरें…
https://www.instagram.com/p/Cul6aUdr9jh/?utm_source=ig_web_copy_link
ऐसी हैं दोनों तस्वीरें
करिश्मा कपूर ने जो 2 तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से पहली फोटो में एक्ट्रेस चश्मा लगाकर बीच पर लेटकर सनबाथ ले रही हैं। तो दूसरी तस्वीर में करिश्मा सुमद्र की ओर देख रही हैं और उनकी जुल्फें उनके चेहरे पर बिखरी हुई हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने कैप्शन में लिखा, “बीच थेरेपी।”
फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
करिश्मा कपूर की तस्वीरें देख उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘मैम आप तो अनन्या पांडे से भी छोटी दिख रही हैं।’, दूसरे ने लिखा है, ‘आप अप्सरा लगती हो।’ एक और यूजर ने लिखा है, ’16 साल के बाद से आपकी उम्र थम गई है।’