जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर स्थित चांपा सिवनी से लगे ग्राम बहेराडीह के वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में आज 9 जुलाई, रविवार से प्रतिदिन प्रदेश के किसानो तथा बिहान से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ के लिए मशरूम अर्थात पैरापुटु उत्पादन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण एक-एक दिन के लिए एक माह तक रखी गई है.
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है, वहीं किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज देने की जरुरत नहीं है और न ही उम्र की बाध्यता है। यहाँ पर खेती किसानी को लेकर जितना भी प्रशिक्षण चल रहा है. उसमें स्कूली छात्र छात्राएं, महिला समूह और किसान शामिल हो रहे हैं। यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के किसानो के सहयोग से संचालित हो रहा है.
अधिक जानकारी हेतु किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव के मोबाइल नम्बर पर 7999167820 पर संपर्क कर सकते हैं.