रेलवे का TTE गिरफ्तार, 50 रुपये का खिलौना वाला बंदूक दिखाकर लूट लिए थे 24 लाख रुपये..

सीकर: राजस्थान में बैंक में लूटने का एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक रेलवे के टीटीई ने पचास रुपए के पिस्टल से बैंक को लूट लिया। बताया गया आरोपी ने 24 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Robbery accused TTE arrested) पुलिस भी आरोपी की द्वारा लूट की अंजाम को सुनकर हैरान थे।



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

राजस्थान के सीकर जिले के हरसावा गांव में यश बैंक में एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके आरोप में रेलवे टीटीई मुकेश कुमार गढ़वाल पुत्र ओमप्रकाश गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। (Robbery accused TTE arrested) ओम प्रकाश पर 24 लाख रुपए लूटने का आरोप है। आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपए तथा अल्टो कार को बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!