नई दिल्ली. रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित, ‘बागबान’ फिल्म 2003 की सुपरहिट फिल्म थी. कई दिग्गज सितारों से भरी इस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में थे. इस फिल्म में दोनों ने चार बच्चों के माता-पिता का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री देख पर कोई उन पर फिदा. हर जगह उनकी तारीफें हो रही थीं. बता दें कि जब फिल्म रिलीज हुई तो बिग बी की स्टार वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी अपना रिएक्शन दिया था और बताया था कि उन्हें फिल्म में हेमा के साथ अमिताभ की केमिस्ट्री कैसी लगी थी.
फिल्म ‘बागबान’ में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा और समीर सोनी जैसे कलाकार थे. इसके अलावा, हेमा मालिनी ने बड़े पर्दे पर अपना दमदार प्रदर्शन दिया है. 10 करोड़ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. फिल्म ने 43 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. बताते चले कि इस फिल्म की कहानी के साथ ही साथ इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. यह फिल्म से जुड़े सभी सितारों के लिए यह फिल्म एक टर्निंग प्लॉइट साबित हुई थी.
‘बागबान’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो, हर जगह अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री बातें हो रही थी. ऐसे में एक टीवी चैनल के शो ‘सीधी बात’ में जया बच्चन शामिल हुई तो शो के होस्ट ने उनसे ‘बागबान’ फिल्म में उनके पति अमिताभ संग हेमा की केमिस्ट्री पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी. होस्ट ने जया से सवाल किया कि क्या आपको कभी ऐसा नहीं लगा कि ‘बागवान’ में आपके पति संग आपको होना चाहिए ना कि हेमा मालिनी को? होस्ट के सवाल के जवाब में जया बच्चन ने कहा, नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि हेमा जी वाला रोल इतना शानदार था कि इतनी सुंदर तो मैं लग नहीं सकती जितनी वो लग रही थीं उस रोल में.’ जया का जवाब सुनते ही शो के होस्ट ने पूछा किया, ‘ तो आपने अपने आप मान लिया कि उनकी जितनी सुंदर नहीं हैं? हेमा आपसे सुंदर हैं? जलन तो नहीं हुई?’ . होस्ट के सवाल पर फिर जया बच्चन मुस्कुराते हुए कहा था, “नहीं, जलन नहीं हुई क्योंकि मैंने एक्टिंग के बारे में नहीं कहा, सुंदरता के बारे में कहा. ‘
बताते चले कि अभी हाल के एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि वह बागवान फिल्म नहीं करना चाहती थीं. उन्हें चार बच्चों की मां का रोल करना पसंद नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मां के कहने पर यह फिल्म की थीं. इंटरव्यू में हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र के बागवान फिल्म पर रिएक्शन के बारें में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें अमिताभ और हेमा मालिनी के रोमांस के कारण फिल्म को देखने से मना कर दिया था. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.